Match Highlights IND vs ENG: MS Dhoni's strange batting approach to chase 338 | वनइंडिया हिंदी

2019-06-30 226

England have kept their hopes alive with a 31-run win over India at Edgbaston. India's unbeaten streak finally comes to an end. India batted well throughout the innings but MS Dhoni and Kedhar Jadhav played strange innings with no intent at all. The tournament is spiced up as England get back to winnings ways and return to No. 4 in the points table with 10 points in 8 matches.

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच विश्व कप 2019 का 39वां मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की टीम ने 31 रन के अंतर से जीत लिया. इस मैच को जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है, एमएस धोनी ने टीम के लिए 31 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाये, लेकिन जब वह बल्लेबाजी करने आये, तो बड़े शॉट्स खेलने की उनकी अप्रोच नहीं दिखी।

#WorldCup2019 #INDvsENG #MSDhoni #DhoniSlowbatting